रविवार, 1 अक्टूबर 2023
'इंग्लैंड-आयरलैंड' और 'अंटाकर्टिका एक अनोखा महादेश'
किताबें-2
श्रीमती माला वर्मा की दो किताबें हाल ही में मिलीं, 'इंग्लैंड-आयरलैंड' और 'अंटाकर्टिका एक अनोखा महादेश' ,दोनों ही किताबें अद्भुत है.इसका कारण है कि माला जी की लेखन शैली. जिसे पढ़ते वक्त लगता है कि मानो पाठक स्वयं उन जगहों पर घूम रहा है .माला जी की अब तक लगभग 40 पुस्तकें आ चुकी हैं. जिनमें सर्वाधिक यात्रा संस्मरण ही हैं.इसके अलावा कहानी,व्यंग्य आदि की भी हैं. कहने का मतलब सर्वगुण संपन्न लेखिका हैं माला जी.
दुनिया में सात महाद्वीप हैं,जिनकी यात्रा माला जी ने कर ली है. इसके अलावा वहां के कितने देशों की आबोहवा को देखा है ,गिनना मुश्किल लग रहा है. दुनिया का सातवाँ महाद्वीप अंटाकर्टिका,जो बर्फों से ढका रहत है, जिसका मालिकाना हक़ किसी देश के पास भी नहीं है,वहां कि यात्रा हाल ही में कर के लौटी हैं. इतनी यात्रा कोलंबस या वास्कोडिगामा ने भी शायद न की हो.
दूसरी पुस्तक है 'इंग्लैंड आयरलैंड', जिसमें माला जी लिखती हैं कि इंग्लैंड में भी कभी अनगिनत रियासतें हुआ करती थीं,लोग आपस में लड़ते-झगड़ते थे. लेकिन धीरे-धीरे वह चार राज्यों में बदल गया ,जिसे आज इंग्लैंड, स्कॉटलैंड ,वेल्स और आयरलैंड कहते हैं.आयरलैंड एक अलग द्वीप पर स्थित है,जबकि बाकी तीनों देश एक ही भूखंड पर. इस तरह की अनेकों नई -नई जानकारियां उनके यात्रा संस्मरण में आप को मिलेगी.
(अगले शनिवार को पढ़ें 'उत्तर प्रदेश मासिक' के दो अंकों के बारे में)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'इंग्लैंड-आयरलैंड' और 'अंटाकर्टिका एक अनोखा महादेश'
किताबें-2 श्रीमती माला वर्मा की दो किताबें हाल ही में मिलीं, 'इंग्लैंड-आयरलैंड' और 'अंटाकर्टिका एक अनोखा महादेश' ,दोनों ह...

-
प्रदीप श्रीवास्ताव ' ये , मूंह और मसूर की दाल ' यह कहावत आप सब ने बहुत सुनी होगी .जिसका सीधा सा मतलब कि ' मसूर ' की दाल...
-
किताबें-2 श्रीमती माला वर्मा की दो किताबें हाल ही में मिलीं, 'इंग्लैंड-आयरलैंड' और 'अंटाकर्टिका एक अनोखा महादेश' ,दोनों ह...
-
प्रदीप श्रीवास्तव फैजाबाद अब अयोध्या से सहकारिता पर आधारित हिंदी दैनिक जनमोर्चा के संस्थापक संपादक बाबू शीतला सिंह जी आज दोपहर बाद जिला ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें